सोना-चांदी हुए सस्ते: कीमतों में आई 120 रुपये तक की गिरावट, जानिए क्या है नया भाव
बुधवार को सोना 25 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया हैं. वहीं, चांदी की कीमतें गिरावट के बाद 41 हजार रुपये प्रति किलो ग्राम के नीचे आ गई हैं. आइए जानते है अब क्या है सोने के नए दाम
1/ 5
मंगलवार के बाद बुधवार को भी
सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. बुधवार को सोना 25 रुपये प्रति
दस ग्राम सस्ता हो गया है. वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतें 41 हजार रुपये
प्रति किलो ग्राम के नीचे फिसल गई हैं. ज्वैलर्स का कहना है कि सोने की
कीमतों में गिरावट की मुख्य अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरी कीमतें और घरेलू
स्तर पर घटती डिमांड हैं. आइए जानें क्या है नया भाव....
2/ 5

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9
और 99.5 फीसदी शुद्धता 55 -55 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31,570 और
31,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए. मंगलवार को सोने के दाम 55 रुपये
प्रति दस ग्राम तक गिरे थे. वहीं, आठ ग्राम की गिन्नी के भाव 24,800 रुपये
पर कायम रहे.
3/ 5

ग्लोबल बाजारों में सोने की
कीमतें लगातार गिर रही हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अमेरिका में फिर से
ब्याज दरें बढ़ने की आशंकाएं तेज हो गई हैं. इसीलिए डॉलर मजबूत हो रहा है.
जिसकी वजह से कीमतें गिर रही है. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों
में सोने के दाम 6 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं. अगली स्लाइड में जानिए
दुनियाभर में अब क्या है सोने का नया भाव
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में
सोना 0.32 फीसदी गिरकर 1,254.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अगली स्लाइड में
जानते हैं चांदी के नए भाव...
5/ 5

चांदी तैयार के भाव
120 रुपये गिरकर 40,880 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. जबकि साप्ताहिक
आधारित डिलिवरी 60 रुपये की गिरावट के साथ 39,615 रुपये प्रति किलोग्राम
है. चांदी के सिक्कों का भाव 76000 लिवाल और 77000 रुपये बिकवाल प्रति
सैंकड़ा के स्तर पर बरकरार रहे हैं.
loading...
0 comments:
Post a Comment