Wednesday, June 27, 2018

सोना-चांदी हुए सस्ते: कीमतों में आई 120 रुपये तक की गिरावट, जानिए क्या है नया भाव

बुधवार को सोना 25 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया हैं. वहीं, चांदी की कीमतें गिरावट के बाद 41 हजार रुपये प्रति किलो ग्राम के नीचे आ गई हैं. आइए जानते है अब क्या है सोने के नए दाम

news18 hindi | 2018-06-27T15:56:10

5/ 5
 चांदी तैयार के भाव 120 रुपये गिरकर 40,880 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. जबकि साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 60 रुपये की गिरावट के साथ 39,615 रुपये प्रति किलोग्राम है. चांदी के सिक्कों का भाव 76000 लिवाल और 77000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर बरकरार रहे हैं.

चांदी तैयार के भाव 120 रुपये गिरकर 40,880 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. जबकि साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 60 रुपये की गिरावट के साथ 39,615 रुपये प्रति किलोग्राम है. चांदी के सिक्कों का भाव 76000 लिवाल और 77000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर बरकरार रहे हैं.
loading...
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support