Friday, July 13, 2018

उन्नाव में महिला से दरिंदगी का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

पुलिस अभी दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस अभी दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है
उन्नाव, 06 जुलाई 2018, अपडेटेड 13:52 IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का एक विडियो वायरल हुआ. जिसमें 4 लड़के मिलकर एक महिला के साथ किसी सुनसान जगह पर हैवानियत दिखा रहे थे. वे महिला को जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप करना चाहते थे. पीड़ित महिला उनसे भैया-भैया कहकर रहम की भीख मांग रही थी. लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. वीडियो भी आरोपियों ने ही बनाया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्नाव में महिला के साथ दरिंदगी की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने राहुल और आकाश नामक दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों वीडियों में महिला को धकियाते और खींचते दिख रहे हैं. पुलिस ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. बाद में दूसरा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अभी पुलिस को अन्य दो आरोपियों की तलाश है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला उन लड़कों के सामने गिड़गिड़ा रही है. बार-बार कह रही है- भैया, ऐसा काम न करो. उनके साथ एक चौथा लड़का भी है, जो वीडियो में नहीं दिख रहा. वो मोबाइल से विडियो बना रहा है. महिला गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़े भैया-भैया कह रही है. मगर वे महिला को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. उसे धमका रहे हैं. गालियां दे रहे हैं.
महिला लड़कों से हाथ जोड़कर कहती दिख रही है कि उमसे ये सब काम नहीं होगा. जो लड़का वीडियो बना रहा है, उसकी भी आवाज आती है. वो महिला को धमकाते हुए कह रहा है कि ये वीडियो वायरल कर देंगे टीवी पर. वीडियो के आखिर में चारों लड़के उस कह रहे हैं कि उसे सेक्स तो करना होगा. सीधे-सीधे नहीं मानेगी, तो जबर्दस्ती होगी. एक लड़का स्थानीय भाषा में कहता है- सेक्स तो करना ही होगा. भले एक के ही साथ करो. अब पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है
Share:

0 comments:

Post a Comment

Side

Popunder

Blog Archive

ok

Definition List

Unordered List

Support